सिडनी, 2 मई 2025 – ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को होने वाले आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज़ और विपक्ष के नेता पीटर डटन ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कोई कसर नहीं छोड़ी। अगले तीन वर्षों तक सरकार किसकी होगी, इसका फैसला देश के मतदाता कल करेंगे।
प्रधानमंत्री एल्बनीज़ ने न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में कई क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं से सीधे संवाद किया और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने खासतौर पर स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक सुधारों पर जोर देते हुए कहा, "हमने पिछले तीन वर्षों में देश को स्थिरता दी है और आगे भी ऑस्ट्रेलियाई परिवारों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेंगे।"
वहीं विपक्ष के नेता पीटर डटन ने क्वींसलैंड और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में ताबड़तोड़ रैलियां कीं। उन्होंने सरकार पर महंगाई और आव्रजन नीतियों को लेकर हमला बोला। डटन ने कहा, "यह चुनाव केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि देश की दिशा तय करेगा। हमें एक सुरक्षित, संगठित और समृद्ध ऑस्ट्रेलिया के लिए मजबूत नेतृत्व चाहिए।"
चुनाव विश्लेषकों के अनुसार, यह चुनाव बेहद करीबी हो सकता है। विभिन्न सर्वेक्षणों में दोनों पार्टियों के बीच मामूली अंतर दिखाया गया है, जिससे अंतिम दिन का प्रचार और भी निर्णायक बन गया है।
ऑस्ट्रेलियाई निर्वाचन आयोग (AEC) ने बताया कि बड़ी संख्या में मतदाता पहले ही प्री-पोलिंग और पोस्टल वोटिंग के ज़रिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जिसके बाद मतगणना शुरू होगी।