ऑस्ट्रेलिया के राज्य ने पूजा स्थलों में विरोध प्रदर्शनों पर बैन का रखा प्रस्ताव

Australia criticises unsafe Chinese fighter jet interaction in South China Sea

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के एक राज्य की सरकार ने बढ़ते यहूदी विरोधवाद से निपटने के लिए प्रदर्शनकारियों पर नए प्रतिबंध लगाए जाने का मंगलवार को प्रस्ताव रखा, जिनमें पूजा स्थलों के बाहर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगाया जाना भी शामिल है। मेलबर्न में इस महीने आगजनी करने वालों ने एक यहूदी उपासनागृह को नुकसान पहुंचाया था और प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह पहले सिडनी के उपासना गृह में श्रद्धालुओं को तीन घंटे तक बंद रखा था। इन घटनाओं के बाद विक्टोरिया की प्रीमियर जैसिंटा एलन ने नए कानून प्रस्तावित किए हैं।

ये भी पढ़ेंः-एजेंट ने दुबई में नौकरी का वादा करके भारतीय महिला को पाकिस्तान में बेचा, 22 साल बाद भारत लौटी पीड़िता ने बयां किया दर्द

एलन ने कहा, ‘‘यह शांतिपूर्ण विरोध नहीं है। यह खतरनाक व्यवहार है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यहूदी विरोधवाद एक कैंसर है और हमें यहूदी विरोधी भावना की इस बुराई, नस्लवाद की बुराई के सभी रूपों से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।...'' उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नए कानून ‘‘भय एवं उत्पीड़न से मुक्त होकर एकत्र होने और प्रार्थना करने'' के लोगों के अधिकार की रक्षा करेंगे।